13) रितिक रोशन समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं। हकलाने की समस्या के अलावा 21 वर्ष की उम्र में रितिक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो गए जिसमें उनकी रीढ़ अंग्रेजी के शब्द 'एस' जैसी हो रही थी और डॉक्टर्स ने कहा कि वे अभिनेता नहीं बन पाएंगे, लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर रितिक बीमारी से उबरे। 'जोधा अकबर' की शूटिंग के दौरान घुटनों के दर्द से वे परेशान थे। डॉक्टर्स का कहना था कि वे खड़े भी नहीं हो पाएंगे, लेकिन रितिक ने इस बीमारी को भी हरा दिया। 'अग्निपथ' की शूटिंग के दौरान उन्हें स्लिप डिस्क हुआ तो 'बैंग बैंग' की शूटिंग के वक्त उनके मस्तिष्क में चोट लगी और सर्जरी हुई।