अक्षय कुमार ने उन खबरों का खंडन किया है कि जोकर फिल्म उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं बन पाई है और वे फिल्म के निर्देशक शिरीष कुंदर से नाराज हैं। अक्षय ने इन बातों को अफवाह करार दिया है।
WD
अक्की का कहना है कि उन्होंने अब तक ‘जोकर’ नहीं देखी है जिससे शिरीष से नाराज होने का सवाल ही नहीं उठता है। अक्षय के मुताबिक जोकर की प्रगति से वे काफी खुश हैं और यह उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित होगी।