अजय ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

PR
फेसबुक के जरिये अजय देवगन अपने प्रशंसकों के संपर्क में रहते हैं और उन्होंने ‘राजनीति’ फिल्म को मद्देनजर रखते हुए चार सवाल प्रशंसकों से पूछे थे।

1)क्या वोट देने की उम्र कम की जानी चाहिए और यह कितनी होनी चाहिए?
2) यदि आप राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो उसका नाम क्या होगा? आपकी पार्टी का स्लोगन क्या होगा?
3) क्या फिल्मों से जुड़े लोगों को राजनीति में जाना चाहिए?
4) जिस तरह ज्यादातर प्रोफेशन्स के लिए एकेडेमिक कोर्स होते हैं, उसी तरह क्या राजनेताओं का भी कोर्स होना चाहिए? उनके कोर्स में कौन से विषय शामिल किए जाने चाहिए?

राजनीति जिस दिन रिलीज हुई उसी दिन यह प्रतियोगिता समाप्त हुई और अजय को उम्मीद से ज्यादा जवाब मिले। अजय कहते हैं ‘फेसबुक के जरिये अपने प्रशंसकों से सीधी बात करना मुझे अच्छा लगता है। उन्होंने मेरा हर कदम पर समर्थन किया है। मुझे खुशी है कि ‘राजनीति’ में मेरा अभिनय उन्हें पसंद आ रहा है।‘

इस प्रतियोगिता में 11 लोगों को इनाम मिला और चार लकी विनर्स को अजय के साथ उनके ऑफिस में मिलने का अवसर मिला जहाँ अजय ने उन्हें पुरस्कृत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें