आकाशवाणी : ट्रेलर

प्यार का पंचनामा की सफलता के बाद ‘वाइड फ्रेम पिक्चर्स’ ‘आकाशवाणी’ नामक फिल्म लेकर आ रहा है। प्यार का पंचनामा एंटी लव थीम पर आधारित थी, जिसे विशेषकर युवाओं ने बेहद पसंद किया था।

आकाशवाणी को लेकर भी युवाओं में इसी तरह का उत्साह है। प्यार का पंचनामा की जोड़ी (कार्तिक-नुसरत) ‘आकाशवाणी’ में भी नजर आएगी।

लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक तिवारी और नुसरत भारुचा ने लीड रोल किए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें