आयुष्मान खुराना ने किया लिप-लॉक, पत्नी हुई नाराज

बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता है जिन्होंने ऑन-स्क्रीन किस देकर कई नए कीर्तिमान स्थापित किए है। वहीं कई अभिनेता ऐसे भी हैं जिन्होंने आज तक ऑन-स्क्रीन लिपलॉक नहीं किया। फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा और आमिर के किसिंग सीन ने फिल्म की सफलता में बेहद अहम भूमिका अदा की थी। वही इंडस्ट्री के दबंग खान उर्फ सलमान खान आज भी अपनी कसम पर कायम है कि वे कभी भी ऑन-स्क्रीन लिपलॉक नहीं करेंगे। अक्षय और अभिषेक ने भी शादी के बाद ऐसा ही प्रण लिया।

PR


अब इन्हीं के नक्शे कदम पर आज के समय के ॉर्टथ्रोब एक्टर आयुष्मान भी चलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई नौटंकी साला में दो मिनिट लंबा लिपलॉक करने के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अब ऑन-स्क्रीन किस करने से मना कर दिया है क्योंकि आयुष्मान की पत्नी ताहिरा को उनका ऑन-स्क्रीन हिरोइन को किस करना पसंद नहीं है।

सूत्रों के अनुसार आयुष्मान के ऑन-स्क्रीन किस करने को लेकर उनके और ताहिरा के बीच में मन-मुटाव हो गया है इसलिए आयुष्मान ने यह फैसला लिया है। इस बारे में आयुष्मान का कहना है कि वे ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिससे उनकी पत्नी को किसी तरह की ठेस पहुंचे।

आयुष्मान ने कई निर्देशकों को अपनी स्क्रिप्ट में ऑन-स्क्रीन किस के सीन कम से कम या फिर नहीं के बराबर रखने को कहा है। वैसे आयुष्मान, आपके निर्देशक आपसे खुश हो ना हो परंतु आपके इस निर्णय से आपकी पत्नी जरूर खुश होंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें