शाहिद कपूर अब केवल फिल्म स्टार ही नहीं रहे हैं बल्कि उनके नाम का एक सचमुच का स्टार आसमान में चमकने लगा है। यह गिफ्ट शाहिद के प्रशंसकों ने उनके जन्मदिन पर दी।
25 फरवरी को अपनी उम्र के 31 वर्ष पूरे करने वाले शाहिद ने इस वर्ष गोआ में बिकनी पहनी महिलाओं और ढेर सारे दोस्तों के साथ बर्थ डे सेलिब्रेट किया। जब शाहिद मुंबई लौटे तो उनके कुछ प्रशंसक उनसे मिलने पहुंचे।
प्रशंसकों ने शाहिद को यह कहकर चौंका दिया कि एक स्टार का नाम शाहिद रख दिया गया है। उन्होंने कंपनी का सर्टिफिकेट और लेटर भी दिखाया। उनके प्रशंसकों ने एक स्टार के नाम के अधिकार खरीदे और इसे शाहिद नाम दिया है। शाहिद अब सचमुच के स्टार हो गए हैं।