इमरान खान बनेंगे गैंगस्टर

चॉकलेटी हीरो कहे जाने वाले इमरान खान अब ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के सीक्वल में नजर आएंगे। इसमें उनका रोल गैंगस्टर का होगा। कहा जा रहा है कि इमरान की भूमिका छोटा शकील या छोटा राजन से प्रेरित है।
WD

इस फिल्म में अक्षय कुमार दाउद इब्राहीम का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में दूसरे हीरो की तलाश लंबे समय से की जा रही थी और शाहिद कपूर का नाम तय माना जा रहा था। फिल्म में करीना कपूर भी हैं इसलिए शाहिद ने यह फिल्म करने से मना कर दिया।

इमरान खान अपनी रोमांटिक हीरो की छवि से बाहर निकलना चाहते हैं। इसलिए वे लीक से हटकर रोल ढूंढ रहे हैं। विशाल भारद्वाज की फिल्म के बाद उन्हें ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2’ जैसी‍ फिल्म मिली है जो उनकी इमेज को बदलने में मददगार साबित होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें