उड़ता पंजाब में पाकिस्तानी सेंसर ने लगाए 100 कट्स

भारत के सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता' पंजाब में लगभग 80 कट्स लगाए थे, जिसके खिलाफ फिल्म के निर्माता अदालत में गए और मात्र एक कट के साथ फिल्म को रिलीज किया। पाकिस्तान में ऐसा होने की कोई उम्मीद नहीं है। 
'उड़ता पंजाब' को पाकिस्तान में रिलीज किया जाना है और वहां की सेंसर ने फिल्म में 100 कट्स लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने एंटी पाकिस्तान कंटेंट को भी फिल्म से हटाने के लिए कहा है। जितने भी अपशब्द हैं वे सभी हटा दिए गए हैं। 
 
पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर के चीफ मुबाशिर हसन ने कहा है कि उन्होंने सारी गालियां और पाकिस्तान के खिलाफ दिखाए गए दृश्यों को हटाने के लिए कहा है। कई जगह म्यूट और बीप्स भी हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें