लगता है एकता कपूर अब सिनेमा में तरह-तरह के प्रयोग कर दर्शकों को चौंकाते रहना चाहती हैं। एकता ने विशाल भारद्वाज के साथ हाथ मिलाकर ‘एक थी डायन’ जैसी चर्चित फिल्म का निर्माण किया। वहीं अब वे प्रतिभावान फिल्मकार मणिरत्नम के साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रही हैं। आखिरी बार मणिरत्नम ने हिंदी फिल्म ‘रावण’ बनाई थी। अब वे एक बार फिर से हिंदी फिल्मों की ओर रूख कर रहे हैं।
एकता ने फिल्म के लिए मणिरत्नम से बात की है। एकता के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के द्वारा उनका सपना पूरा होने जा रहा है जब वे इतने महान फिल्मकार के साथ काम करेंगी। सूत्रों के अनुसार, तीन स्क्रिप्ट्स पर बातचीत चल रही हैं।
फिल्म का काम अभी शुरुआती दौर में ही है। इन तीन फिल्म की कहानियों में से एक स्क्रिप्ट चुनी जाएगी। खबर है कि मणिरत्नम और एकता ने प्रेम कहानी की पृष्ठभूमि चुनी है परंतु अभी इसकी लीड कास्ट फाइनल होना बाकी है।