करीना कपूर और इमरान खान अभिनीत फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सात दिनों में 32.75 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं। मेट्रो शहर में रहने वाली यूथ ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई इस फिल्म ने अपनी टारगेट ऑडियंस के बीच अच्छा व्यवसाय किया, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और छोटे शहरों में फिल्म का व्यवसाय अच्छा नहीं रहा। वैसे सैटेलाइट और म्युजिक राइट्स की बदौलत फिल्म की 80 प्रतिशत लागत पहले ही वसूल हो चुकी थी। सात दिन में फिल्म ने इतना व्यवसाय कर लिया है कि इसे सफल कहा जा सकता है।