कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दीगंथ का बॉलीवुड में डेब्यू
दक्षिण भारत और हिंदी भाषी क्षेत्रो का चोली दामन का साथ है। तब ही तो बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स दक्षिण भारत के ही हैं फिर चाहें वो हेमा मालिनी हो, या जयाप्रदा, श्रीदेवी हो या ऐश्वर्या रॉय। इन सभी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड पर एक तरफा राज किया है। यदि हम बात करें साउथ के हीरोज की तो वे भी अभिनेत्रियों से कम नहीं है कमल हासन, रजनीकांत, नागार्जुन, आर. माधवन, प्रकाश राज जैसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक सफल पहचान बनाई है।
अब एक बार फिर से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के एक अभिनेता का पदार्पण होने जा रहा है। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दीगंथ जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920 लंदन’ से करने जा रहे हैं। दीगंथ 1920 फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दीगंथ दूसरे एक्टर्स से अलग एक हॉरर थ्रिलर फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में लवर बॉय के रोल कई बार अदा किया है।
फिल्म ‘1920 लंदन’ में दीगंथ तंत्र-मंत्र से कुशल व्यक्ति के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म में दीगंथ के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा होंगी। फिल्म को टीनू देसाई द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में अभिनेता दीगंथ का कहना है कि इन दिनों बी-टाउन में हर तरह की शैली की फिल्मों को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट को मेरे पास लाया गया तब ही मैंने इस फिल्म को करने का फैसला कर लिया था क्योंकि मैं अपने आपको एक ही इमेज में बांधकर नहीं रखना चाहता। दीगंथ ने कहा कि उनकी कन्नड़ फिल्मों में लवर बॉय की ही इमेज है और इसी इमेज को लेकर वे बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहते थे।