अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हीरोइन’ को अंतिम रूप दे रहे फिल्मकार मधुर भंडारकर को उनके जन्म दिन पर उनकी इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर ने आश्चर्य में डाल दिया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक भंडारकर इस फिल्म की डबिंग कर रहे थे और करीना ने फिल्म के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जन्मदिन का केक पेशकर उन्हें चौंका दिया।
PR
भंडारकर ने कहा, ‘‘मैं अपने जन्मदिन पर या तो काम करता रहता हूं या परिवार के साथ यात्रा पर निकल जाता हूं। जन्मदिन पर बेबो की ओर से केक पाकर बहुत खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि ‘हीरोइन’ की टीम के लिए यह अपने आप में सुखद संयोग है कि शूटिंग के पहले दिन अर्जुन रामपाल का जन्मदिन था और जिस दिन (21 सितंबर को) फिल्म प्रदर्शित होगी उस दिन करीना कपूर का जन्मदिन है।(भाषा)