किक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

सलमान खान की फिल्म 'किक' का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड जबरदस्त रहा। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई, जिस दिन कोई छुट्टी नहीं थी। इसके बावजूद फिल्म ने 26.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह कलेक्शन और ज्यादा हो सकता था, लेकिन रमजान माह के कारण कम रहा।

शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 27.15 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। रविवार को कलेक्शन का आंकड़ा 30.18 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। इस तरह से फिल्म ने पहले तीन दिन में 83.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ईद आने वाली है और उम्मीद है कि पहले सप्ताह में 'किक' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन जबरदस्त होगा।

किक का गणित
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'किक' 105 करोड़ में डिज्नी-यूटीवी को बेची गई है। उन्हें 105 करोड़ में भारत और विदेश के थिएटर रिलीज के अधिकार दिए गए। यूटीवी-डिज्नी ने ऊंचे दामों में कुछ जगह पर वितरकों को अधिकार बेच दिए। यूटीवी-डिज्नी की रकम तभी वसूल हो पाएगी जब भारत और ओवरसीज के थिएटर कलेक्शन का आंकड़ा 175 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा। किक ने आगाज तो शानदार किया है, लेकिन 175 करोड़ तक पहुंचने में इसे कुछ दिन लगेंगे।

फिल्म के सैटेलाइट्‍स और संगीत के अधिकार सलमान खान ने अपने पास रखे हैं जिसके बदले उन्हें 60 करोड़ रुपये मिलेंगे।

PR

वेबदुनिया पर पढ़ें