ग्रेट ग्रैंड मस्ती रिलीज होकर फ्लॉप भी हो गई है, लेकिन एक बात अब निकल कर सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म की हीरोइन उर्वशी रौटेला ने निर्देशक इंद्र कुमार की नाक में दम कर दिया था। बड़ी मुश्किल से इंद्र कुमार ने किसी तरह फिल्म पूरी की।
कहा जा रहा है कि उर्वशी सेक्स कॉमेडी नहीं करना चाहती थीं। इंद्र कुमार ने किसी तरह राजी किया। जब वे मान गईं तो उन्हें अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करना था, लेकिन उर्वशी ने निर्देशक को सताना शुरू कर दिया। स्क्रिप्ट में वे बदलाव करवाने लगी। इंद्र कुमार का काम कठिन हो गया। किसी तरह उन्होंने फिल्म पूरी की। फिलहाल इस बारे में उर्वशी ने चुप्पी साध रखी है।