चर्च में भी लारा-महेश ने एक दूजे को स्वीकारा

PTI

गोआ में लारा दत्ता और महेश भूपति ने 19 फरवरी को चर्च में विवाह किया। 36 वर्ष टेनिस खिलाड़ी भूपति की इस खुशी में शामिल होने के लिए लिएंडर पेस, सोमदेव देववर्मन, रोहन बोपान्ना और पूर्व टेनि खिलाड़ी विजय अमृतराज भी आए थे। 32 वर्षीय लारा ने बॉलीवुड से ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया, उनके परिवार वाले और कुछ खास दोस्त लारा के इस खास पलों के साक्षी बने। शादी के बाद डांस और डिनर का दौर चला।

वेबदुनिया पर पढ़ें