जोड़ी ब्रेकर्स ने तोड़ा बिपाशा बसु का दिल

जोड़ी ब्रेकर्स फिल्म से बिपाशा को सफलता की उम्मीद थी, लेकिन जनता ने उनकी फिल्म को ठुकरा दिया है। यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में मात्र 5 करोड़ 75 लाख रुपटे एकत्रित कर पाई, जो कि फिल्म की लागत और प्रचार को देखते हुए बेहद कम है।

PR


बिपाशा ने इस फिल्म का खूब प्रचार किया क्योंकि वे फिल्म के हीरो माधवन से बड़ी सितारा हैं। बिपाशा को उम्मीद थी कि फिल्म की कहानी पसंद की जाएगी और उनकी कातिल अदाएं दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहेंगी, लेकिन ऐसा हो न सका। फिल्म से ट्रेड को भी उम्मीद थी इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

फिल्म के पहले तीन दिनों की आय को देखते हुए अब इस बात की संभावना खत्म हो गई कि फिल्म के कलेक्शन आने वाले दिनों में बढ़ेंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया नकारात्मक है। इस वर्ष बिपाशा के लिए यह दूसरा झटका है। इससे पहले उनकी रिलीज हुई ‘प्लेयर्स’ भी बुरी तरह पिटी थी।

जोड़ी ब्रेकर्स के साथ रिलीज हुई ‘तेरे नाल लव हो गया’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं है, लेकिन जोड़ी ब्रेकर्स की तुलना में बेहतर है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 7 करोड़ 53 लाख एकत्रित किए हैं। अच्छी बात यह है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है और इससे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में इस फिल्म का भविष्य तय होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें