दीपिका पादुकोण : चुनौती के लिए तैयार

PR
‘लव आज कल’ की सफलता ने दीपिका पादुकोण के चेहरे पर लंबी मुस्कान ला दी है। फिल्म के सफल होने के साथ-साथ दीपिका के अभिनय की भी प्रशंसा हुई। इस प्रशंसा ने दीपिका के लिए टॉनिक का काम किया है और उनमें जबरदस्त आत्मविश्वास आ गया है।

दीपिका का कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनके परफॉर्मेंस की इतनी तारीफ होगी। अब उनमें आत्मविश्वास आ गया है कि वे कठिन भूमिका ‍भी निभा सकती हैं। हालाँकि अपने उत्कृष्ट अभिनय का श्रेय वे निर्देशक इम्तियाज अली को देती हैं।

दीपिका से जुड़े लोगों का कहना है कि दीपिका पहले कैमरा एंगल और अभिनय के बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं, लेकिन अब वे तेजी से ‍सीखती जा रही हैं और फिल्म-दर-फिल्म उनके अभिनय में निखार आ रहा है। अब वे चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाना चाहती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें