नरगिस फाखरी को दिए सम्‍मान पर हुआ बवाल

बॉलीवुड की हॉट दीवा नरगिस फाखरी ने कुछ दिनों पहले टाइगर्स की घटती संख्‍या के चलते 'सेव टाइगर्स' कैंपेन को ज्‍वॉइन किया था। इस कैंपेन के बाद कर्नाटक के अभ्‍यारण्‍य 'काबिनी वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी' ने नरगिस को 'गार्ड ऑफ ऑनर' के सम्‍मान से नवाज़ा था। लेकिन फिलहाल खबरें कुछ यूं सुनने में आ रही हैं कि इस सम्‍मान पर कई तरह के विवाद खड़े हो गए हैं।

यह ज्ञात हुआ है कि उक्‍त सम्‍मान नरगिस को वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी में 'सेव टाइगर्स' के कैंपेन की शूटिंग के बाद दिया गया। इस दौरान स्‍पेशल टाइगर प्रोटेक्‍शन फोर्स के असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट ने नरगिस को 'गार्ड ऑफ ऑनर' के सम्‍मान से सम्‍मानित किया। लेकिन इसके बाद ये चर्चाएं गहरा गईं कि पुलिस और फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट की नियम-पुस्‍तिका के अनुसार 'गार्ड ऑफ ऑनर' केवल मंत्रियों, उच्‍च-स्‍तरीय शासकीय अधिकारियों और अन्‍य संवैधानिक पदाधिकारियों को दिया जाता है।

फिलहाल इस संबंध में जांच की जा रही है कि क्‍या वास्‍तव में यह फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों की गलती है या इसके पीछे बैंगलोर के उच्‍च-पदाधिकारियों की त्रुटि है।

WD

वेबदुनिया पर पढ़ें