परिनीति की जिद

PR


‘इश्कजादे’ का ट्रेलर इस समय धूम मचा रहा है। फिल्म की लीड पेयर अर्जुन कपूर और परिनीति चोपड़ा की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है। अर्जुन की यह पहली फिल्म है, जबकि परिनीति इसके पहले यशराज फिल्म्स की ‘लेडिस वर्सेस रिकी बहल’ में दो और अन्य हीरोइनों के साथ नजर आई थीं।

इश्कजादे की शूटिंग जब लखनऊ में चल रही थी तो उस दौरान परिनीति पर जोरदार वायरल अटैक हुआ। हीरोइन को बुखार आया तो यूनिट वाले घबरा गए और फौरन डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने कहा कि परिनीति को तीन दिन तक आराम करना होगा।

परिनीति जानती थीं कि जिस लोकेशन पर शूटिंग करने की उन्हें परमिशन मिली है वो कुछ दिनों के लिए ही है। तीन दिन तक वे शूटिंग नहीं करेंगी तो परेशानी खड़ी हो जाएगी। एक सच्चे प्रोफेशनल कलाकार की तरह उन्होंने पूरा दिन शूटिंग की और उसके बाद ही होटल गईं। आराम करने के बाद फिर अगले दिन उन्होंने शूटिंग में हिस्सा लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें