पृथक टॉयलेट का अनुरोध करेंगी रानी मुखर्जी

PR
'मर्दानी' में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने क्राइम ब्रांच की एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। हाल ही में रानी क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंची। रानी यहां क्राइम ब्रांच के ऑफिस का परिवेश देखने आई थीं। वह यह जानना चाहती थीं कि वास्‍तविकता में यहां का काम करने का तरीका और व्‍यवहार कैसा होता है।

रानी जब यहां पहुंची तो वह चौंक गईं क्‍योंकि क्राइम ब्रांच के इस ऑफिस में महिलाओं के लिए पृथक शौचालय की व्‍यवस्‍था नहीं थी। जब रानी ने यह देखा तो उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देने का फैसला किया। रानी ने शहर के पुलिस कमिश्‍नर महोदय को इसकी जानकारी देने का निर्णय किया है।

रानी का कहना है कि चूंकि इस विभाग में ही कई महिलाएं उच्‍च पदों पर नियुक्‍त हैं, इसलिए उन्‍हें ही इस बात को आगे ले जाना चाहिए

वेबदुनिया पर पढ़ें