फिर नजर आएँगे रजनीश और अदा

PR
‘1920’ की जोड़ी रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा एएसए प्रोडक्शन्स एंड एंटरप्राइजेस लि. की अगली फिल्म ‘फिर’ में फिर नजर आने वाली है। इस बैनर से दोनों का तीन फिल्मों का करार है।

‘फिर’ का निर्देशन गिरीश धामीजा करेंगे, जिन्होंने पहले ‘यकीन’ नामक फिल्म बनाई थी। इस बारे में निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट कहते हैं ‘1920 के बाद रजनीश और अदा ‘फिर’ में एक बार फिर दिखाई देंगे। यह फिल्म सस्पेंस-थ्रिलर होगी। रजनीश और अदा के ‍अलावा टीवी अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।‘

विक्रम भट्ट ‍अब ‘शापित’ बनाने जा रहे हैं जिसमें उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण नायक के रूप में शुरुआत करने जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें