सैफ अली खान की बेगम बनते ही करीना कपूर की लाइफ स्टाइल में परिवर्तन आने शुरू हो गए हैं। सैफ ने शादी के पहले खूब कोशिश की कि करीना शाकाहार की जिद छोड़ दे, लेकिन कामयाब नहीं हुए। अब शादी के बाद उन्हें कामयाबी मिली। करीना कपूर ने फिर मांसाहार को अपना लिया है।
IFM |