ब्रह्मराक्षस को 'जीवित' करेंगे विक्रम भट्ट

यह बात सुनने में अजीबो-गरीब भले ही लग रही हो लेकिन सच है। विक्रम भट्ट ब्रह्मराक्षस नाम के जीव को अपनी आवाज़ से सजीव करने जा रहे हैं।

PR

दरअसल, अपनी फिल्म 1920 एक बाद फिर से विक्रम किसी फिल्म में अपनी आवाज़ देने जा रहे है। वे अपनी आने वाली फिल्म क्रीचर 3 डी में आवाज़ देंगे। विक्रम ने इसके लिए पहले काफी वॉइस ओवर आर्टिस्ट को ऑडिशन किया था लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें इस आवाज़ के लिए पसंद नहीं आई इसके बाद वे अब खुद अपनी आवाज़ देंगे।

विक्रम का कहना है कि इस रोले के लिए उन्हें खास तरह की आवाज़ चाहिए थी जो उन्हें ऑडिशन के दौरान नहीं मिली। ये आवाज़ फिल्म में एक जीव के लिए है जिसका नाम ब्रह्मराक्षस है।

विक्रम की आवाज़ को उस सॉफ्टवेयर में मिलाकर एक अनोखी आवाज़ बनाई जा रही है जिसका काम अभी चल रहा है। यानी की अब विक्रम राक्षस की भी आवाज़ बनने जा रहे है। उन्होंने कहा कि वह एक खास तरह के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं जिसे पहले अवतार और क्लैश ऑफ़ दि टाइटन के लिए प्रयोग किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें