ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म ‘चिंटूजी’ प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म के बारे में वे कहते हैं ‘पहले इसका नाम ‘चिंटूजी’ नहीं था, लेकिन वो बोलने में कठिन था। इसलिए इसका आसान नाम ‘चिंटूजी’ कर दिया गया।‘
अपनी भूमिका के बारे में वे कहते हैं ‘मैं चिंटूजी बना हूँ। उतना बुरा नहीं हूँ, जितना इस फिल्म में दिखाया गया है। यह कहानी ऐसे अभिनेता की है, जो अपनी चमक खो बैठा है और इसलिए राजनीति में अपनी किस्मत आजमाता है। बड़ी रोचक फिल्म है और मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया है।‘
पिछले कई दिनों से यह चर्चा है कि प्रतिष्ठित आर.के. बैनर के तले कुछ फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें से एक फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभाएँगे। इस बारे में जब ऋषि से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘फिलहाल इस तरह की कोई योजना नहीं है। हाँ, हमें यदि अच्छा विषय मिला तो हम अपने बैनर तले फिल्म शुरू कर सकते हैं, लेकिन अभी तक ऐसी कहानी हमें नहीं मिली है।‘