रणबीर कपूर को बेस्‍ट एक्‍टर और विद्या बालन को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड

सोमवार, 21 जनवरी 2013 (10:08 IST)
FILE
बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स समारोह फिल्मफेयर अवॉर्ड में रविवार देर रात को रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर और विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया जबकि प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।

मुंबई में रविवार रात यशराज स्टूडियो में तकरीबन पूरा बॉलीवुड पहुंचा, क्योंकि इस रात बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एलान हुआ। फिल्‍मकार अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' और सुजॉय घोष की 'कहानी' का फिल्मफेयर पर दबदबा रहा।

इस अवॉर्ड्स समारोह में रेड कार्पेट पर कई सितारों का जलवा रहा, लेकिन अवॉर्ड्स समारोह में महफिल अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' और सुज़ॉय घोष की 'कहानी' ने लूटी। फिल्मफेयर के बड़े अवॉर्ड्स 'बर्फी' और 'कहानी' के नाम रहे।

PR
रणबीर कपूर को 'बर्फी' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड्स मिला, जबकि विद्या बालन ने लगातार दूसरे साल 'बेस्ट एक्ट्रेस' के अवॉर्ड पर कब्जा किया। विद्या को 'कहानी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया।

बेस्ट फिल्म रही अनुराग बसु की 'बर्फी'। वहीं, बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड 'कहानी' के लिए सुजॉय घोष को मिला। इसके अलावा 'बर्फी' में म्यूजिक के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और साल 2012 की ट्रेंड सेटर फिल्म भी 'बर्फी' को चुना गया।

निर्माता जॉन अब्राहम की पहली फिल्म 'विकी डोनर' से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना को बेस्ट डेब्यू एक्टर अवॉर्ड से नावाजा गया। बेस्ट डेब्यू निर्देशक का अवॉर्ड गौरी शिंदे को 'इंग्लिश-विंगलिश' के लिए मिला।

गुलजार को फिल्‍म 'जब तक है जान' के गाने 'छल्ला..' के लिए बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड मिला। यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' की हीरोइन अनुष्का शर्मा ने बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर फीमेल के अवॉर्ड पर कब्जा किया।

इसी के साथ पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले यश चोपड़ा को बॉलीवुड में अमूल्य योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवनेंट अवॉर्ड दिया गया। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें