ये बात सभी जानते हैं कि ‘दिल बोले हडिप्पा’ में रानी मुखर्जी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगी। आप कितने ही अच्छे कलाकार हो, क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका निभाना आसान नहीं होता। हाथ में बैट लेकर आपको क्रिकेट खिलाडि़यों के अंदाज में शॉट लगाना पड़ते हैं और यदि इसमें परफेक्शन नहीं हो तो स्क्रीन पर ये दृश्य बचकाने लगते हैं।
रानी को भले ही अभिनय की महारानी कहा जाता हो, लेकिन उन्होंने भी इस भूमिका को निभाने के पहले क्रिकेट की बारीकियाँ सीखीं। निर्माता आदित्य चोपड़ा ने महिला क्रिकेट टीम के एक कोच को रानी की सेवा में हाजिर किया। रानी ने अलग-अलग शहरों में जाकर क्रिकेट सीखा।
रानी इस फिल्म के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती हैं क्योंकि उनके पास ये अंतिम अवसर है। उनकी पिछली कई फिल्में फ्लॉप हुईं और अपने आपको सिर्फ यशराज फिल्म्स तक सीमित करना भी उन्हें महँगा पड़ा।
खबर है कि इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि भी ज्योतिष से पूछकर तय की गई है। 18 सितंबर को इसका मुकाबला ‘वॉण्टेड’ जैसी बड़ी फिल्म से होगा।