लैंगिकता निजी मामला है : गुल पनाग

IFM
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने समलैंगिकता पर दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि लैंगिकता बेहद निजी मामला है जिसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

कश्मीरी मूल की गुल मानती हैं कि समलैंगिकता पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने जो आदेश दिया है वह स्वागतयोग्य है। ‘डोर’ जैसी संवेदनशील फिल्म में अभिनय कर चुकीं गुल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि लैंगिकता एक बेहद निजी मामला है और इसमें देश या समाज को कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

उन्होंने लिखा है कि व्यापक विरोध के बावजूद समलैंगिकता पर उच्च न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है वह स्वागतयोग्य है। लेकिन इस फैसले के विरोध में दायर याचिका सुनवाई के लिए अदालत में स्वीकार किए जाने को लेकर गुल ने चिंता जताई है।

(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें