शाहरुख खान का पब्लिसिटी स्टंट!

IFM
शाहरुख खान से अमेरिका में जिस तरह पूछताछ की गई उसको लेकर लोगों ने तमाम तरह के विचार व्यक्त किए हैं। खुद शाहरुख कह चुके हैं कि वे मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह अमेरिका की ज्यादती है।

दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मानते हैं कि शाहरुख से सामान्य पूछताछ की गई है और किंग खान को सुपरस्टार होने के कारण कोई रियायत नहीं दे गई है। उन्हें इस मामले में कोई बुराई नजर नहीं आती है।

कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। शाहरुख ‘माय नेम इज़ खान’ की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में कर रहे हैं। यह फिल्म 9/11 को अमेरिका में हुए हमले के बाद एक मुसलमान की दास्तां को बयाँ करती है। पिछले दिनों ही इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टुडियो ने ऊँचे दामों पर खरीदा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के प्रति दिलचस्पी जगाने के लिए यह किंग खान का पब्लिसिटी स्टंट है।

इस पब्लिसिटी स्टंट के खिलाफ भी बोलने वाले है। उनका तर्क है कि फिल्म को प्रदर्शित होने में अभी लंबा समय है और इस समय की गई पब्लिसिटी कोई मायने नहीं रखती। साथ ही शाहरुख को इस तरह के प्रचार की कोई जरूरत नहीं है। कुल मिलाकर मामले को ज्यादा तूल दिया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें