दुनिया बड़ी छोटी है। जिनसे आप बचने की कोशिश करो अक्सर उनसे सामना हो ही जाता है। शाहिद कपूर और करीना कपूर कभी साथ जीने-मरने की कसम खाते थे, लेकिन बीच में सैफ आ गए और करीना को ले उड़े।
अक्सर शाहिद और करीना न चाहते हुए भी आमने-सामने आ ही जाते हैं। ऐसी ही स्थिति पिछले दिनों गुड़गांव स्थित एक होटल में बनी। दिल्ली में ये दोनों सितारे अलग-अलग कामों से पहुंचे। दोनों ने ठहरने के लिए गुड़गांव स्थित एक ही होटल चुना।
शाहिद और करीना को देख होटल वालों ने अलग-अलग फ्लोर पर उन्हें ठहराया और उनका आमना-सामना टाल दिया। अब इस टकराव को टालने के पीछे होटल वालों का दिमाग था या किसी और का, कहा नहीं जा सकता।