शिल्पा : शादी अभी नहीं

शिल्पा के पिता ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए आवेदन क्या किया, खबरें फैला दी गईं कि शिल्पा शेट्टी की लंदन में शादी होने वाली है। आखिर तंग आकर शिल्पा ने खबरों का खंडन किया।

शिल्पा का कहना है कि उनके प्रेमी राज कुन्द्रा का 9 सितंबर को जन्मदिन है और उनका पूरा परिवार मालदीव में राज का बर्थडे सेलिब्रेट करेगा। इसलिए उनके पिता ने पासपोर्ट माँगा है। शिल्पा के अनुसार जब भी वे शादी करेंगी तो मीडिया को तारीख जरूर बताएँगी। यह कभी भी हो सकती है, लेकिन फिलहाल उन्होंने तारीख पर विचार नहीं किया है क्योंकि दोनों अभी व्यस्त हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें