अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘जंजीर’ में संजय दत्त के लुक की चर्चा से उत्साहित होकर अब न केवल उनके रोल की लंबाई बढ़ा दी गई है बल्कि उसे और सशक्त बना दिया गया है। दत्त के रोल पर टीम ने फिर से काम किया और जिस तरीके से संजू बाबा अपना काम कर रहे हैं उससे पूरी टीम बेहद खुश है।
PR |