संजय दत्त और अमीषा पटेल के बीच बहुत ही मधुर संबंध है। अमीषा न केवल संजय की पत्नी मान्यता की अच्छी दोस्त हैं बल्कि संजय भी उन्हें अपनी बहन मानते हैं। सूत्रों की मानी जाए तो ये बहन-भाई रोहित धवन के संगीत समारोह में एक-दूसरे से लड़ पड़े।
बताया गया कि अमीषा पटेल कुछ इस तरह की ड्रेस पहन कर आई थीं जो बहुत खुली हुई थी। संजय को यह देख अच्छा नहीं लगा। वे अमीषा के पास गए और उन्होंने इस बारे में अमीषा को कहा। साथ ही बदन ढकने के लिए दुपट्टा भी दिया।
WD
इस पर अमीषा भड़क गईं। उन्होंने संजय के इस व्यवहार के अनुचित बताते हुए कहा कि उन्हें बताने की जरूरत नहीं है कि वे क्या पहनें और क्या नहीं। उन्होंने यह बात उपस्थित लोगों के सामने चिल्लाकर कर कही।
अमीषा के गुस्से और व्यवहार को देख संजय चकित रह गए। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बड़े भाई की सलाह को अमीषा इस तरह से लेगी और सभी के सामने उनका अपमान करेंगी। संजय दत्त अगले दिन मुंबई लौट आए।
दूसरी ओर अमीषा इस तरह की घटना से इंकार करती हैं। उनका कहना है कि संजय जेंटलमैन हैं और हमेशा उनका ध्यान रखते हैं। वे संजय के साथ ऐसा व्यवहार कभी नहीं कर सकती हैं और न ही ऐसा कुछ घटित हुआ है।