धुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ पर लगातार मुसीबतें आती रही हैं। ताजा मुसीबत ये है कि फिल्म के संवाद चोरी हो गए हैं और इन्हें फिर से लिखना होगा। संवाद लेखकर निरंजन आयंगार के लैपटॉप में डायलॉग सेव थे। करण जौहर से मिलने निरंजन उनके ऑफिस पहुंचे और इधर उनकी कार से लैपटॉप चोरी हो गया। इसमें उन दृश्यों के संवाद थे जिन्हें फिल्माया जाना बाकी है।
WD |