हीरोइन हो तो विद्या बालन जैसी

सोमवार, 12 मार्च 2012 (10:48 IST)
PR
छोटी-छोटी डिमांड के जरिये निर्माता-निर्देशकों को तंग करने वाली अभिनेत्रियों को विद्या बालन से सबक सीखना चाहिए जो फिल्म के बजट का ध्यान रखते हुए कभी नाजायज मांग नहीं करती हैं। ‘कहानी’ छोटे बजट की फिल्म है और इसको देखते हुए विद्या ने वेनिटी वैन की बजाय कार में अपनी ड्रेस बदली ताकि फिल्म के निर्माता पर अतिरिक्त भार ना आए।

‘कहानी’ के निर्देशक सुजॉय घोष जी भर कर विद्या की तारीफ करते हैं। उनके अनुसार विद्या समझदार इंसान हैं। यदि उन्हें स्क्रिप्ट और अपना रोल पसंद है तो न केवल वे मार्केट प्राइस से कम पैसा लेती हैं बल्कि निर्माता का पूरा ध्यान रखती हैं।

सुजॉय के मुताबिक ‘कहानी’ की शूटिंग कोलकाता के भीड़ भरे इलाके में की गई। विद्या को कई बार अपने कास्ट्यूम बदलना पड़े। वे यह बात अच्छी तरह जानती थीं कि वैनिटी वेन का खर्चा निर्माता वहन नहीं कर सकता इसलिए उन्होंने कार में ही मेकअप किया। कास्ट्यूम बदले। उन्होंने कभी भी इस बात की शिकायत भी नहीं की।

वेबदुनिया पर पढ़ें