‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में रोहित शेट्टी

PR


परदे के पीछे रहकर कई सुपर हिट फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी अब ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में छोटे-से रोल में नजर आएंगे। रोहित ने इस फिल्म में काम करना तुषार कपूर की खातिर मंजूर किया जो रोहित के अच्छे दोस्त हैं।

तुषार कपूर इसकी पुष्टि करते हुए कहते हैं ‘हां, ये बात सही है कि रोहित केमियो कर रहे हैं। हमने यह शॉट फिल्मा लिया है और इसे करने में बड़ा मजा आया। मैंने रोहित से जब इस बारे में बात की तो वे तुरंत मान गए।‘
रोहित फिल्म निर्देशक के रूप में दिखाई देंगे। वे एक शर्मीले निर्देशक बने हैं और ऐसे निजी जीवन में भी हैं। रोहित अक्सर अपनी फिल्मों के अंत में नजर आते हैं।

क्या सुपर कूल हैं हम 2005 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘क्या कूल है हम’ का सीक्वल है। इसका निर्देशन सचिन यार्डी कर रहे हैं। तुषार कपूर, रितेश देशमुख, नेहा शर्मा और सारा जेन डायज फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म के अगस्त 2012 में रिलीज होने की संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें