फिल्म के निर्माण पर आठ करोड़ रुपये खर्च हुए। प्रचार पर 6 करोड़। इस तरह से कुल लागत हुई 14 करोड़ रुपये। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 7.50 करोड़ रुपये में बेचे गए। म्युजिक राइट्स के बदले 3.50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। आठ करोड़ रुपये में इंडिया थिएट्रिकल राइट्स बेचे गए। इस तरह से 19 करोड़ रुपये मिले। यानी कि फिल्म के निर्माता ने रिलीज के पहले ही पांच करोड़ रुपये की कमाई कर ली।