102 नॉट आउट बॉक्स ऑफिस पर हुई सफल

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे उम्रदराज अभिनेताओं की फिल्म '102 नॉट आउट' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। यह बात दर्शाती है कि यदि फिल्म के विषय के अनुसार निर्धारित बजट में फिल्म बनाई जाए तो सफलता पाई जा सकती है। 
 
इस फिल्म में न युवा हीरो है न युवा हीरोइन। आइटम सांग भी नहीं। बॉलीवुड फिल्मों के फॉर्मूलों से भी यह दूर है। बावजूद इसके यह सफल रही है। 
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में 27.70 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 14.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो सप्ताह में यह फिल्म भारत से 41.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। विदेश से 17.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। 
 
फिल्म की कुल लागत 34 करोड़ रुपये है। इसमें से 28 करोड़ रुपये सैटेलाइट, डिजीटल और म्युजिक राइट्स के बदले मिल चुके हैं। फिल्म अब तक 17 करोड़ रुपये के लगभग मुनाफा कमा चुकी है और यह मुनाफा 20 करोड़ रुपये तक जा सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी