बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज होगी वरुण धवन की अक्टोबर... आ गई रिलीज डेट

इस वर्ष अप्रैल के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0', कंगना रनौट की 'मणिकर्णिका' और कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' प्रमुख हैं। 
 
जनवरी, फरवरी और मार्च के बाद सीधे अक्टोबर आ रहा है, यानी कि इस नाम की फिल्म आ रही है। वरुण धवन और बनिता संधू को लेकर सुजीत सरकार ने यह फिल्म बनाई है। इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। 13 अप्रैल 2018 को यह फिल्म प्रदर्शित होगी। 
 
गौरतलब है कि 2.0 और विश्वरूपम की तारीखें फिलहाल तय नहीं है। सिर्फ इतनी ही जानकारी दी गई है कि ये फिल्में अप्रैल में प्रदर्शित होंगी। 
 
सूत्रों के अनुसार '2.0' और 'विश्वरूपम 2' अप्रैल 27 को प्रदर्शित होने के आसार है और इसी बात को देखते हुए 'अक्टोबर' की तारीख 13 अप्रैल तय की गई है। यदि ये बड़ी फिल्में आगे-पीछे होती हैं तो इसका सीधा असर मणिकर्णिका और अक्टोबर पर होगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी