अक्षय की रुस्तम देखना चाहते हैं 44% दर्शक...

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (08:29 IST)
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रुस्तम और रितिक रोशन की मोहेंजो दारो में महामुकाबला है। आम दर्शकों से लेकर सलमान, शाहरुख जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों तक सभी की निगाहें इस फिल्म पर लगी हुई है। फिलहाल दर्शकों की रुचि रुस्तम में ज्यादा दिखाई दे रही है। 
 
वेबदुनिया द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम रितिक की मोहेंजोदारो पर भारी पड़ती नजर आ रही है। 
 
सर्वे के अनुसार 44.16 प्रतिशत लोग रुस्तम देखना चाहते हैं तो 24.1 फीसदी लोग मोहेंजोदारो। 20.96 फीसदी लोग दोनों ही फिल्में देखना पसंद करेंगे। 10.78 प्रतिशत लोगों की रूचि दोनों ही फिल्मों में नहीं है।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें