52 वर्ष की उम्र में शुरुआत

बॉलीवुड में जिस परिवार के सबसे ज्यादा कलाकार हैं वो है कपूर परिवार। पृथ्वीराज कपूर, राजकपूर, रणधीर कपूर से लेकर तो नए-नवेले रणबीर कपूर तक पीढ़ी-दर-पीढ़ी यह परिवार दर्शकों का मनोरंजन करता आया है।

शम्मी कपूर सफल नायक रहे, लेकिन उनके बेटे आदित्य राज कपूर ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी। सहायक निर्देशक के रूप में उन्होंने रणधीर कपूर के साथ फिल्म ‘धरम-करम’ में काम किया था, लेकिन ग्लैमर जगत उन्हें आकर्षित नहीं कर पाया और उन्होंने अपनी पसंद का काम किया।

उनकी रगों में कलाकारों का खून दौड़ता है और फिल्मों का आकर्षण उन्हें खींच ही लाया। 52 वर्ष की उम्र में वे बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आदित्य राज का मानना है कि वे फिल्म लाइन में थोड़ा अनुभव लेना चाहते हैं, इसलिए अभिनय कर रहे हैं। बाद में वे निर्देशक के रूप में कमान संभालेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें