9 शहर, 3500 स्क्रीन्स... खास तरीके से लांच होगा 'रईस' का ट्रेलर

एसआरके और एक्सेल इंटरटेनमेंट ने रईस के ट्रेलर लांचिंग के लिए ऐसा तरीका चुना है जो पहले कभी नहीं अपनाया गया। रईस का ट्रेलर आने वाले दिनों में देश के नौ शहरों में एक बेहद खास तरीके से लांच होगा। इससे अधिक से अधिक दर्शक इस लांचिंग का मज़ा ले पाएंगे। 

बॉली वुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 
 
यह 3,500 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। शाहरूख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्धकी भी इस लांचिंग का हिस्सा होंगे। इसकी खास बात यह है कि शाहरूख, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इन नौ शहरों को चुना है। इनमें दिल्ली, इंदौर, अहमदाबाद, कलकत्ता, बैंगलोर, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई और मोगा (पंजाब) शामिल हैं। 

 
 ट्रेलर रिलीज होने के वक्त शाहरूख वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा दर्शकों से बात भी करेंगे। उनकी इच्छा अधिक से अधिक लोगों से बात करने की है और यह तरीका उनकी इच्छा पूरी करने के लिए सही लग रहा है। इसके साथ ही फिल्म का प्रमोशन शुरू हो जाएगा। 
 
एक सूत्र के मुताबिक, "इस फिल्म का कंटेंट शाहरूख या एक्सेल के बैनर तले हुए काम से बिल्कुल अलग है। इसलिए कोशिश है कि यह अधिक से अधिक लोगों की नजर में आए।" 
 
शाहरूख कहते हैं, "हम सारे देश से जुड़ना चाहते थे बजाय सिर्फ एक शहर में सीमित रहने के। हम इस बार बहुत उत्साहित हैं। कई शहरों के हजारों से जुड़ना बहुत ही खास होगा।" 
 
फिल्म के टीज़र को मिले अच्छे प्रतिसाद के बाद उम्मीद है दर्शक फिल्म का ट्रेलर भी पसंद करेंगे। शाहरूख की इस फिल्म के निर्देशक नेशनल अवार्ड के विजेता राहुल ढोलकिया हैं। फिल्म रेड चिलिज़ इंटरटैनमेंट और एक्सेल इंटरटैनमेंट के बैनर तले बनी है। यह 26 जनवरी 2016 में रिलीज़ होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें