बताया जाता है कि यह फिल्म संगीत पर आधारित है और इसमें आमिर एक कुशल संगीतकार शक्ति कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। शक्ति कुमार का यह किरदार काफी रंग-बिरंगा और निराला है और कहीं न कहीं यह किरदार असल जिंदगी में संगीत निर्देशक अनु मलिक से मेल खाता है। यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 19 अक्टूबर को रिलीज होगी। (वार्ता)