लगान के बाद आमिर खान और आशुतोष गोवारीकर फिर साथ करेंगे फिल्म!

आमिर खान और आशुतोष गोवारीकर ने 'लगान' फिल्म बनाई थी जिसे बॉलीवुड की महान फिल्मों में से एक माना जाता है। भारत की ओर से इसे ऑस्कर में भी भेजा गया था। 
 
इसके बाद आशुतोष ने शाहरुख खान, रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन जैसे सितारों के साथ फिल्में की, लेकिन 'लगान' वाला करिश्मा वे दोहरा नहीं पाए। 
 
इन दिनों आशुतोष 'पानीपत' नामक फिल्म में व्यस्त हैं। इसमें संजय दत्त, अर्जुन कपूर जैसे सितारे हैं। खबर है कि इस फिल्म से आमिर खान को भी जोड़ा जा रहा है। 
 
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों आमिर और आशुतोष ने मुलाकात की। पानीपत के बारे में आशुतोष ने आमिर को जानकारी दी और फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निमाने के लिए आमिर से कहा। 
 
आशुतोष का मानना है कि यदि फिल्म से आमिर जुड़ते हैं तो फिल्म का वजन बढ़ जाएगा और यह चर्चा में आ जाएगी। आशुतोष की पिछली फिल्म 'मोहेंजो दारो' बुरी तरह से असफल रही थी। उन्हें सफल फिल्म की सख्त जरूरत है। 
 
आमिर को उनका रोल पसंद आया है, लेकिन वे इस बात का फैसला नहीं ले पाए कि फिल्म करना है या नहीं। कुछ दिनों में वे फैसला लेंगे। आशुतोष को उम्मीद है कि आमिर मान जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी