दुपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह जानने के बाद कि इस मोटरसाइकल में आईएनएस विक्रांत के धातु का इस्तेमाल किया गया है, आमिर ने इसे खरीदने का निर्णय लिया।
आमिर ने कहा, वी एक खास बाइक है और मैं इसकी तुलना किसी से नहीं कर सकता। इसमें इतिहास का हिस्सा है। मेरे लिए दशकों तक भारत के सैन्य गौरव रहे आईएनएस 'विक्रांत' के धातु का हिस्सा रखना गौरव की बात है। (वार्ता)