बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है दंगल

आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की। फिल्म सभी आंकड़ों और संभावनाओं को किनारे करते हुए बहुत बढ़िया शुरुआत की। अगर आगे भी फिल्म के कमाई के आंकड़े यही रहते हैं तो ये फिल्म आने वाले दिनों में 150 करोड़ के आगे निकल जाएगी।
रविवार को 80 प्रतिशत सिनेमाघर 'दंगल' देखने वालों से भरे हुए है। पहले ही सप्ताह में 'दंगल' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी। हालांकि यह फिल्म सलमान की 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं रही। सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' भी पहलवानी पर बनी फिल्म थी। 'दंगल' की चौथे दिन की कमाई 132.43 करोड़ रुपए के पार पहुंची।
 
फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 34.82 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 106.95 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवीं फिल्म है। इसके पहले 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'पीके' ने भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें