फिल्म 'डर' से मुझे निकाला गया था : आमिर खान

इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स के पुराने साक्षात्कारों को खंगाला जा रहा है और उनसे ऐसी बातें निकाली जा रही हैं जो बहुत कम लोगों को पता है। आमिर खान का ऐसा ही एक इंटरव्यू चर्चा में है जिसमें उन्होंने फिल्म 'डर' को लेकर बातें कही हैं। बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि 'डर' में शाहरुख खान वाला रोल आमिर खान को ऑफर किया गया था। आमिर इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित थे। उनका मानना था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी, लेकिन अचानक उन्हें बिना बताए हटा दिया गया और उनकी जगह शाहरुख ने ले ली। फिल्म की सफलता ने शाहरुख के करियर में अहम रोल निभाया। 
इस इंटरव्यू में क्या बोले आमिर... अगले पेज पर

आमिर ने कहा- मैंने डर नहीं छोड़ी, बल्कि मुझे फिल्म से हटा दिया गया। मुझे फिल्म से इसलिए हटाया गया क्योंकि मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सनी देओल के साथ सुनना चाही थी। शुरू में फिल्म के निर्देशक (यश चोपड़ा) इसके लिए राजी हो गए, लेकिन बाद में पता नहीं क्या हुआ, उनका इरादा बदल गया। जब मैंने उन्हें फोन लगाकर इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आमिर, फिर कभी साथ काम करेंगे। मैंने कहा ठीक है।' आमिर ने इसके बाद कहा कि मैं यश चोपड़ा के साथ कभी काम नहीं करूंगा क्योंकि हमारे काम करने की स्टाइल अलग है।' 
 
आमिर ने सनी के साथ स्क्रिप्ट सुनने की जिद इसलिए की थी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इससे सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी। किसी को भी ऐसा नहीं लगेगा कि उसका रोल छोटा कर दिया गया है। यश चोपड़ा ने उनकी बात अनसुनी कर दी। आमिर का डर सही था। सनी देओल के रोल के साथ काफी काट-छांट कर दी गई। विलेन के रोल को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया और सनी का रोल महत्वहीन हो गया। 
जींस फाड़ दी थी सनी ने... अगले पेज पर

'डर' की शूटिंग के दौरान ही सनी को अहसास हो गया था कि उन्हें साइड लाइन किया जा रहा है। वे यश चोपड़ा का सम्मान करते थे, इसलिए कुछ नहीं बोले। एक दिन शूटिंग के दौरान उन्हें बेहद गुस्सा आया। वे अपनी जींस की जेब में हाथ डाले हुए थे। गुस्सा इतना बढ़ गया कि जेब में हाथ डाले हुए ही उन्होंने अपनी जींस नीचे तक फाड़ दी। सनी का यह रूप देख यूनिट के लोग भाग खड़े हुए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें