एक इंटरव्यू में इरा ने अपनी इस नई पारी के बारे में कहा, 'थिएटर से शुरू करने के पीछे कोई खास वजह नहीं है। मुझे थिएटर से प्यार है, यह जादुई है और अपने क्लासिकल फॉर्म में बिल्कुल अपने आप में समाहित कर देने वाला है। टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में, यह बहुत रियल और प्रैक्टिकल है। मुझे ऑडियंस द्वारा दिए जाने वाली वो अनुमति पसंद है जिसमें वे किसी भी शंका को निलंबित कर देते हैं, क्योंकि तब आपके पास व्यक्त करने के लिए बहुत कुछ होता है।'
इरा ने कहा, अधिक प्ले करने के लिए, मुझे ऐसी स्टोरी ढूढ़ंनी होगी जो मैं कहना चाहती हूं। मेरे पास कोई खास शैली नहीं है। मैं हॉरर के प्रति ज्यादा रुचि नहीं रखती लेकिन इसके अलावा मैं दूसरी तरह की स्टोरीज के लिए हमेशा ओपन हूं।