बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का विवादों से पीछा ही नहीं छूट रहा है। बीते दिनों उन्हें अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा था, जिसका खामियाजा भी आमिर को भुगतना पड़ा।
दरअसल, आमिर खान और कियारा आडवाणी हाल ही में एक बैंक के विज्ञापन में साथ नजर आए। इस एड में दोनों शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे है। इस एड में दिखाया गया है कि एक पुरुष भी 'घर जमाई' हो सकता है। एड में आमिर कहते है कि विदाई हो गई है और दुल्हन रोई भी नहीं।
एड में आगे दिखाया गया है कि दूल्हा अपनी पत्नी के साथ उनके बीमार पिता की देखभाल करने के लिए दुल्हन के घर गया है। इसके बाद आमिर एक बैंक में दिखाई देते हैं और कहते हैं, सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों चलती रहें? इसलिए हम हर बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं। ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले।
यूजर्स को आमिर खान का यह एड रास नहीं आया और वह जमकर ट्रोल होने लगे हैं। वहीं विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं? मुझे लगता है aubankindia भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता से काम लेना चाहिए। ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं।'