Aamir Khan In Nepal : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने लंबे समय बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इस फिल्म की असफलता के बाद आमिर ने दोबारा एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि वह अक्सर किसी इवेंट या शोज में नजर आते रहते हैं।
वहीं अब खबरों के अनुसार आमिर खान नेपाल के काठमांडू पहुंचे गए हैं। यहां वो एक मेडिटेशन कोर्स का हिस्सा बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार आमिर खान नेपाल की राजधानी काठमांडू के बुधानिलकंठा में नेपाल विपश्यना सेंटर में ठहरेंगे। यहां आमिर खान 11 दिन बिताएंगे, इस दौरान वह 10 दिनों का मेडिटेशन कोर्स भी पूरा करेंगे।
हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ के बाद, आमिर ने घोषणा की थी कि वह फिल्मों से ब्रेक लेंगे और पूरी तरह से फिल्मों के प्रोडक्शन पर ध्यान फोकस करेंगे।