महाकाव्य महाभारत की बड़ी सीरिज़ में आमिर खान बनेंगे कृष्ण या कर्ण

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिलहाल अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग में लगे हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही उनकी अगली फिल्मों की खबरें सामने आने लगी हैं। पहले खबर थी कि वे राकेश शर्मा की बायोपिक में नज़र आएंगे। इसके बाद उनकी मोगुल में आने की भी संभावना थी। लेकिन इन सभी बातों को नकारते हुए आमिर ने बताया था कि वे अगले 10 साल सिर्फ अपने एक प्रोजेक्ट पर देना चाहते हैं। 

ALSO READ: हिचकी : फिल्म समीक्षा
आमिर खान का अगला प्रोजेक्ट भारतीय महाकाव्य 'महाभारत' होगा, जिस पर आमिर एक पूरी सीरिज़ बनाएंगे। इसके लिए वे ज़ोरदार तैयारी कर रहे हैं। जब से यह खबर फैली है तभी से लग रहा था कि आमिर इसमें लीड रोल निभाएंगे। आमिर खान अगर अपने जीवन के पूरे 10 वर्ष किसी एक प्रोजेक्ट को देने में लगे हैं, इसका मतलब यह बहुत ही खास होगा। 
 
वैसे तो आमिर ने अब तक इस नए प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर ज़्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन उन्होंने इसमें अपने रोल को लेकर जरूर खुलासा किया। वे ईवेंट्स में अपनी इस नई सीरिज़ के सवालों पर उत्सुक हो जाते हैं और ऐसे में ही उन्होंने अपने रोल का खुलासा कर दिया था। आमिर की इच्छा है कि वे फिल्म में कृष्ण या कर्ण की भूमिका निभाएं। 
 
इन दोनों कैरेक्टर के लिए आमिर बहुत दीवाने हैं। महाकाव्य में इन दोनों का बखान और चरित्र शानदार और सबसे उच्च है। इनमें से एक किरदार को निभाने के इच्छा आमिर ने गलती से जाहिर कर ही दी थी। 
 
इसके पहले उन्हें कई बड़ी फिल्मों से ऑफर आए। अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक 'सैल्युट' उन्होंने ठुकरा कर उसके लिए शाहरुख खान को रिकमेंड किया। इसके बाद उनके पास भूषण कुमार की बायोपिक 'मोगुल' का भी ऑफर था लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं। वे फिलहाल अपने प्रोजेक्ट पर ही ध्यान देना चाहते हैं। फिल्म की अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी